नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो दिन पहले भीषण अग्निकांड में स्वाहा हुई मुंडका की चार मंजिला इमारत के मालिक मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। इस दर्दनाक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य झुलस गये।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान मनीष को दबोच लिया गया। पुलिस ने कहा,“मुंडका का रहने वाला मनीष इमारत के टॉप फ्लोर पर रहता था। आग लगने की घटना के बाद से वह फरार था। पुलिस टीम ने दिल्ली और हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी।आखिरकार उसके ठिकाने का पता चल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ”
दिल्ली अग्निशमन विभाग को 13 मई की शाम करीब 4:40 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली ।आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची और इसके साथ ही पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा भी मौके पर उपलब्ध कराई गई।आग इमारत की पहली मंजिल में लगी, जहां एक सीसीटीवी कैमरे और राउटर निर्माण कंपनी का कार्यालय था। इमारत में स्थित एक गोदाम में परफ्यूम और देसी घी होने की वजह से आग ने तेजी से पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के वक्त इमारत में करीब 200 लोग थे। कंपनी के मालिकों हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में लिया गया है।