मुंबई : वसई में नगरपालिका चुनाव की गहमागहमी तेज

सर्वेश त्रिपाठी, मुंबई : जैसा की आपको प्रतीत है की आगामी चुनाव नजदीक है और ऐसे में चुनावी गहमा गहमी के बीच सभी राजनैतिक पार्टियों ने भी अपने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में एक खबर जो वसई विरार महानगरपालिका चुनाव के लिए काफी अहम मानी जा रही है,जानी मानी समाज सेवी संगठन एवं जरूरत मंदो के लिए हमेशा खड़ी रहने वाली सामाजिक संस्था स्वराज्य शक्ति संघ एवं भारतीय जनता पार्टी की युति आनेवाले चुनाव में बहोत अहम भूमिका साबित करने वाली हो सकती है, स्वराज्य शक्ति संघ के संस्थापक श्री मान सागर मनोहर देशमुख एवं भाजपा के कद्दावर विधायक प्रसाद लाड जी के बीच इस बाबत मुलाकात हुई एवं आगामी चुनाव में गठबंधन की ओर एक साथ चलने के निर्देश प्राप्त हुए, अगले 2,3 महीनों में वसई विरार महानगरपालिका चुनाव होनेवाले है जिसमें भाजपा समेत मनसे,शिवसेना एवं बहुजन विकास आघाड़ी सभी अपने उम्मीद वार उतारने वाले है।….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =