भोजपुरी फिल्म ‘महावीरा’ का मुहूर्त सम्पन्न 

काली दास पाण्डेय, मुंबई । शिवांश फिल्म्स् एंटरटेनमेंट के बैनर तले सूरज राजपूत के निर्देशन में बननेवाली एक्शन थ्रिलर भोजपुरी फिल्म ‘महावीरा’ का मुहूर्त पिछले दिनों ओशिवारा, मुंबई स्थित व्यंजन हॉल में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जमशेदपुर (झारखंड) के चर्चित उद्योगपति अभय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ‘महावीरा’ की शूटिंग नवम्बर में लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में शुरू होगी।

फिल्म के सह-निर्माता शुकदेव चौधरी व सुधीर कुमार, कार्यकारी निर्माता संजय कुमार, लेखक सुदर्शन साथी, पटकथा व  संवाद लेखक रामचन्द्र सिंह, नृत्य निर्देशक ज्ञान सिंह, एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, आर्ट डायरेक्टर सिकंदर विश्वकर्मा, एडिटर दीपक जउल और डीओपी त्रिलोकी चौधरी हैं। इस फिल्म के लिए गीतकार प्यारेलाल यादव, राजेश मिश्रा, अरविन्द तिवारी व रामचन्द्र सिंह के द्वारा लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार अमन श्लोक एवं एस. कुमार ने।

फिल्म में केंद्रीय भूमिका सूरज सम्राट निभायेंगे और उनकी नायिका यामिनी सिंह होंगी। मुख्य खलनायक सुशील सिंह एवं संजय पांडेय होंगे। इनके साथ अयाज खान, उमेश सिंह तथा बालेश्वर सिंह भी नकारात्मक भूमिकाओं में दिखेंगे। उनके साथ के.के. गोस्वामी और बेबी एंजल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 7 =