मुगबासन टारगेट वेलफेयर सोसाइटी द्वितीय चरण की मेरिट सिलेक्शन टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिले की अग्रणी स्वयंसेवी संस्था मुगबासन टारगेट वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित “मेधा सिलेक्शन टेस्ट 2022” दूसरे चरण में सुचारू रूप से संपन्न हुआ। रविवार को बांकुड़ा जिले के 3 परीक्षा केंद्रों बनर्जीडांगा हाई स्कूल, गड़बेत्ता हाई स्कूल, उत्तरबिला बिधानचंद्र हाई स्कूल और जगन्नाथपुर श्यामपुर हाई स्कूल में मेरिट चयन परीक्षा आयोजित की गई थी।

सोसायटी के सचिव शेख मोनिरुल आलम ने बताया कि चार परीक्षा केंद्रों पर पहली से लेकर दसवीं कक्षा तक के 1025 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। 2016 से परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की जा रही है। कोरोना वायरस के दौरान दो साल तक परीक्षा लेना संभव नहीं हो सका था। उन्होंने इस परीक्षा में सहयोग का हाथ बढ़ाने वाले सभी शिक्षकों, शिक्षकों, केंद्र अधिकारियों, परीक्षा समिति, छात्रों, पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 3 =