एमपी : राज्यस्तरीय राष्ट्र निर्माता सम्मान डॉ. चौधरी को इन्दौर में मिला

उज्जैन । राज्यस्तरीय साहित्यकार-लेखक का सम्मान दैनिक विनय उजाला इन्दौर द्वारा साहित्यकार एवं लेखक डॉ. प्रभु चौधरी को राष्ट्र निर्माता सम्मान इन्दौर के जाल सभागृह में विशिष्ट अतिथि, सांसद शंकर लालवानी, महापौर भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं अध्यक्ष भाजपा गौरव रणदिवे एवं सम्पादक शोभना मिश्रा प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रभु चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक देवनागरी लिपि तब से अब तक, विश्व पटल पर हिन्दी समेत 10 पुस्तके प्रकाशित हुई है। डॉ. चौधरी राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 27 भव्य समारोहो में संगोष्ठी-काव्यगोष्ठी एवं लगभग 2800 सम्मान पत्र साहित्यकारों एवं डॉ. राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से अभिनंदन करते आ रहे है। डॉ. चौधरी को इस सम्मान से सम्मानित होने पर ईष्ट, मित्रो एवं शिक्षक संचेतना के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

जिसमें प्रमुख बधाई दाता हरेराम वाजपेयी, ब्रजकिशोर शर्मा, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, अनिल ओझा, राजश्री परिहार, सुनीता सिंह, मणिमाला शर्मा, अर्चना लबानिया, संगीता केसवानी, ज्योति सिंह, अर्पणा जोशी, कोमल विश्वकर्मा, ऋतु शर्मा, अर्चना गौड, करूणा प्रजापति, संगीता हडके, माया पांचोली, संगीता सिंह, कल्पना शाह, प्रगति बैरागी, गीता पंवार, ज्योति जलज, केतन जोशी, सीमा शर्मा, नीतू ठाकुर हरसूद, डॉ. कृष्णा जोशी, मनीषा खेडेकर आदि है। उक्त जानकारी संस्था की प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा जोशी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + three =