- शैक्षणिक एवं शोध गतिविधियों से समाज होगा आत्मनिर्भर
इंदौर। सहस्त्राब्दी वर्ष से संचालित एवं नीति आयोग तथा जन अभियान परिषद मध्यप्रदेश शासन से संबद्ध राष्ट्रीय स्तर की संस्था एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो लगातार दो दशकों से अधिक पर्यावरण शिक्षा कला एवं समाज कल्याण हेतु पूरे भारतवर्ष में सक्रियता से कार्य कर रही है। अपने उद्देश्यों को लेकर एनवायरमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ऑफ सोशल साइंस महू के साथ अनुबंध किया है।
अब ई एस डब्ल्यू सोसायटी खजुराहो महू विश्वविद्यालय के साथ मिलकर शोध शैक्षिक कार्यक्रम टीचिंग लर्निंग रिसर्च प्रोग्राम के साथ संयुक्त तत्वावधान में शॉर्ट टर्म कार्यक्रम सेमिनार कॉन्फ्रेंस कार्यशाला का आयोजन तथा रिसर्च ट्रेंनिंग प्रोग्राम के लिए मिलकर कार्य करेंगे।
ई एस डब्ल्यू सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार दुबे ने डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ऑफ सोशल साइंस महू के माननीय कुलपति डॉ आशा शुक्ला को इस करार पर बधाइयां एवं सोसाइटी के संरक्षक सदस्य डॉ अमिता श्रीवास्तव कानपुर प्रोफ़ेसर लीना लखानी उज्जैन डॉ सुधा श्रीवास्तव डॉ सुचित्रा चांदोरकर डॉ शोभा सोचे सहित सभी अजीवन सदस्यों ने आभार व्यक्त करते हुए शिक्षा पर्यावरण एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए इस करार को मील का पत्थर बताया है।