जिनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनिया भर के 30 देशों में मंकीपॉक्स के 550 से अधिक मामलों की पुष्टि हुयी है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने संवाददाताओं से कहा, “डब्ल्यूएचओर को अब तक 30 देशों से मंकीपॉक्स के 550 से अधिक मामलों के बारे में जानकारी मिली है। ” डब्ल्यूएचओ ने आशंका जतायी है कि आने वाले दिनों में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि हो सकती है। इसे देखते हुए प्रभावित देशों को अपनी निगरानी को व्यापक बनाने, व्यापक समुदाय में मामलों पता लगाने की जरूरत है। घेब्रेयसस ने कहा, “मंकीपॉक्स के मामले संक्रमित व्यक्तियों की उचित देखभाल करने से भी रोक सकती है। इससे संक्रमण का प्रसार मुश्किल हो जाता है।” उन्होंने कहा कि “मंकीपॉक्स के मामले अपने आप ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में गंभीर हो सकते हैं।”
अफगानिस्तान को मिली 3.2 करोड़ डालर की मानवीय सहायता
अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की कड़ी में 3.2 करोड़ डॉलर की नकद सहायता राशि मिली है। देश के सेंट्रल बैंक ने यह जानकारी दी। दा अफगानिस्तान बैंक (डीएबी) ने एक बयान में कहा है कि देश को मानवीय सहायता के रूप में मंगलवार को नकद 3.2 करोड़ डॉलर मिले हैं और इस रकम को एक वाणिज्यिक बैंक में स्थानांतरित कर दिया गया है।