कोलकाता: बॉलीवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता मिथुन चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ने वाली है। गुरुवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय की जस्टिस कौशिक चंदा पीठ ने अभिनेता के खिलाफ पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। अदालत ने यह आदेश विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में दिए विवादित बयान को लेकर दिया है। दरअसल, 2020 विधानसभा चुनाव में अभिनेता ने कोलकाता के मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
मिथुन के इस बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ मामला चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। मालूम को कि, मिथुन पूर्व में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे। उन्हें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बेहद खास माना जाता था। वहीं मिथुन टीएमसी से राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि, शारदा चिटफंड में नाम आने के बाद उन्होंने टीएमसी सहित राज्यसभा की सदस्य्ता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव के समय वह प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए थे।