बागपत। बिनौली क्षेत्र के एक गांव से 14 सितंबर को लापता हुई नाबालिग बालिका को पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से बरामद कर लिया। जिसे पश्चिम बंगाल के न्यायालय में पेश कर बागपत लाया गया। एसपी ने नाबालिग को बरामद करने वाली टीम को 25 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है। बिनौली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने 14 सितंबर की सांय पुलिस को शिकायत दी, जिसमें बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से स्कूल गई थी, लेकिन वापस नहीं आई।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि दो दिन बाद बालिका की लोकेशन पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में मिलने के बाद छह सदस्यीय टीम को भेजा गया। जहां सात दिन तलाशने के बाद बालिका को बरामद कर बागपत लाया गया। एसपी ने बताया कि आरोपी अशरफुल को कूच बिहार के न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर जेल भेज दिया गया था। उधर, बरामद की गई नाबालिग का मेडिकल कराया गया है और कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे।