Mega BlockBuster : रोहित शर्मा संग धमाल मचाएंगी रश्मिका मंदाना

मुंबई। फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर (Mega BlockBuster) को लेकर फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से सबसे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का पोस्टर सामने आया था। अब मेगा ब्लॉकबस्टर से साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फर्स्ट लुक सामने आया है. इतना ही नहीं मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी इस फिल्म में अपने पोस्टर को भी रिवील किया है। साथ ही मेगा ब्लॉकबस्टर के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी एलान किया गया है। गौरतलब है कि रश्मिका मंदाना साउथ सिनेमा की सुपरस्टार हैं। अपनी कमाल की अदाकारी और खूबसूरती के लिए रश्मिका काफी जानी जाती है।

हाल ही में रश्मिका मंदाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में रश्मिका अपने चुलबुले अंदाज से लोगों का ध्यान खींचते हुईं नजर आ रही हैं। इसके साथ ही मेगा ब्लॉकबस्टर के इस फर्स्ट लुक पोस्टर पर रश्मिका मंदाना ने कैप्शन में लिखा है कि फन स्टफ। रश्मिका की इस फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ फैन्स की एक्टसाइटमेंट काफी बढ़ गई है। दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक्टिंग डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके तहत रोहित ने भी सोशल मीडिया पर मेगा ब्लॉकबस्टर से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को रिवील किया है।

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और रोहित शर्मा के अलावा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने मेगा ब्लॉकबस्टर से अपने फर्स्ट लुक पोस्टर को साझा किया है। इन तमाम पोस्टर्स के साथ मेगा ब्लॉकबस्टर के ट्रेलर रिलीज की घोषणा भी की गई है। आने वाले 4 सितंबर को मेगा ब्लॉकबस्टर (Mega BlockBuster) का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये कोई फिल्म, वेब सीरीज या फिर टीवी ऐड है। इसकी संपूर्ण जानकारी तो 4 तारीख को सामने आ ही जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − ten =