मेदिनीपुर : महाजुलूस में तृणमूल कांग्रेस नेताओं ने दागा सवाल : किसका विकास! कैसा विकास!! 

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : केंद्र की  भाजपा सरकार के  खिलाफ मेदिनीपुर में निकाले गए महा जुलूस में तृणमूल कांग्रेस नेताओं के तेवर काफी तल्ख नजर आए । शहर के  चार प्रमुख रास्तों से गुजरने वाले इस जुलूस के  दौरान नेताओं ने सवाल दागा कि पिछले छह सालों में  किसका और कैसा विकास हुआ , यह जनता अच्छी तरह से समझती है । भाजपा के  राज में  न किसान खुश है और न मजदूर । भाजपा शासित राज्यों में  महिलाओं और दलितों पर अत्याचार की  घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही है।कमाल की बात है कि देश का हर  वो वर्ग परेशान हो उठता है, जिसके कथित भले के लिए सरकार कानून बनाती है । कृषि विधेयक इसका ताजा प्रमाण है । नोटबंदी, लॉक डाउन और जी एस टी का  परिणाम जनता देख ही चुकी है । अब नए कृषि कानून को लेकर किसान भी सशंकित हैं। महाजुलूस का  नेतृत्व करने वालों में  टीएमसी जिलाध्यक्ष अजीत माईती, सांसद डॉ. मानस भुइयां, जिला परिषद् अध्यक्ष उत्तरा सिंह हाजरा,
मंत्री सोमेन महापात्र, प्रसन्न जीत चक्रवर्ती , निर्मल्य  चक्रवर्ती , गोपाल साहा , अली अकबर खान तथा विधायक दीनेन राय और प्रदीप सरकार आदि शामिल रहे । महाजुलूस में  हजारों की  संख्या में कार्यकर्ताओं की सहभागिता और सोशल डिस्टेंशिंग का  सवाल विरोधियों द्वारा उठाया जाता रहा , हालांकि दलीय नेताओं की  दलील रही कि केंद्र सरकार के  काले कानूनों के  खिलाफ विरोध प्रदर्शन जरूरी हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + sixteen =