तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ग्लोबल वार्मिंग के कारण पड़ रही भीषण गर्मी में धरती माता तप रही हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर भी इसका अपवाद नहीं है। पिछले सप्ताह तापमान 40°-45° सेल्सियस के करीब तक रहा है।
गर्मी से हर कोई हांफ रहा है। हालाँकि, हर दिन गाँव- शहर से कई लोगों को अनिवार्य आवश्यकताओं के चलते शहर आना पड़ता है। फिर शहरवासियों को विभिन्न कार्यों के लिए बाहर भी जाना पड़ता है।
जल वितरण के इसी दर्शन को सामने रखते हुए सामाजिक संस्था शालबिथि सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सड़क पर लोगों को अस्थायी राहत देने के लिए ‘जल वितरण ‘ कार्यक्रम आयोजित किया।
संस्था की सचिव रीता बेरा ने कहा- “सड़क पर मौजूद करीब 1000 लोगों, टोटो चालक बंधुओं को ठंडे पानी के साथ कोल्ड ड्रिंक, , भीगा चना और तरबूज के टुकड़े दिए गए। राहगीरों ने इन्हें सहर्ष स्वीकार किया I इससे पथिकों को बहुत तरावट और संतुष्टि मिली।”
इस अवसर पर शालबीथी सदस्य शर्मिष्ठा चौधरी, अर्पिता अधिकारी, अपर्णा दास, मधुमिता शील, संहति सेनगुप्ता, वर्णाली मंडल, सोमदत्त मंडल, हंसी मन्ना, दीपान्विता सेन खान आदि उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में परोपकारी एडी बर्मन, शिक्षक सुब्रत महापात्र, राकेश दास, नरसिंह दास, मणिकंचन रॉय, सुदीप खानरा और अन्य भी मौजूद थे । कार्यक्रम के अंत में संस्था की सदस्य मधुमिता शील एवं अन्य लोगों द्वारा सड़क पर पड़े सभी कूड़े-कचरे को साफ किया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।