तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के प्रसिद्ध नृत्य शिक्षण संस्थान नृत्यनीड़ का बारहवां वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के शहीद प्रद्योत मेमोरियल हॉल में आयोजित किया गया । इस अवसर पर प्रसिद्ध नृत्यांगना रीमा कर्मकार ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सैकड़ों नृत्य छात्रों ने नृत्य की विभिन्न शैलियों का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेदिनीपुर नगरपालिका के अध्यक्ष सौमेन खान , संगीत गुरु जयंत साहा, बाचिक कलाकार अमिय पाल, नाटककार प्रणब चक्रवर्ती, कवि निर्मल्य मुखोपाध्याय, संगीतकार रथिन दास, नर्तक राजनारायण दत्त, सरबानी दत्ता, सविता साहा, संगीतकार शॉन सिंह, बाचिक कलाकार,
रत्ना डे, नरोत्तम डे, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, नरसिंह दास, मणिकंचन रॉय, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा, राज्यश्री मंडल, सुमन चटर्जी और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थेI
इसके अलावा शालबीथी, हेल्पिंगहैंड, अलीगंज एक्समी, डांसर्स फोरम, पीएएम सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य भी उपस्थित थे। कलाकार शशांक पाल व सुमंत साहा ने मंच सज्जा की I वहीँ सम्राट चक्रवर्ती ने नृत्यनीड़ संस्था का लोगो बनाया।
रीमा कर्मकार और उनकी साथी रिया सेनगुप्ता, विश्वजीत घोष महुआ घोष और अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। संचालन इपशिता चटर्जी एवं शताब्दी गोस्वामी ने किया।
मधुर कोरियोग्राफी सहज निष्पादन के साथ हृदयग्राही बन गई । संस्था के शुभचिंतकों एवं माता-पिता-अभिभावकों के सहयोग से आयोजन सफल हुआ। कार्यक्रम की सफलता के लिए नृत्यांगना रीमा कर्मकार ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद दिया I