तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था मेदिनीपुर क्विज सेंटर सोशल वेलफेयर सोसाइटी की पहल के तहत मेदिनीपुर शहर के रवीन्द्रनगर स्थित पूर्व डीसीसीआई हॉल में रवीन्द्र-नजरुल स्मरण संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान कवियों के चित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई, बैठक की अध्यक्षता क्विज सेंटर के सदस्य सुभाष जाना, वरिष्ठ सदस्य गौतम बोस ने की। क्विज़ केंद्र के सदस्य, परिवार के बच्चे और अतिथि कलाकार चर्चा, क्विज़, गायन, संगीत, वाद्य संगीत और नृत्य के माध्यम से दिलचस्प सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मेदिनीपुर के प्रमुख संगीत गुरु जयंत साहा, संगीत कलाकार रथिन दास, मुंडलिका विद्यापीठ के पूर्व प्रधानाध्यापक, संगीतकार प्रजापति भट्टाचार्य, प्रमुख तबलची तापस गुइन, संस्कृति प्रेमी श्वेता माईती और अन्य उपस्थित थे।
रथिन दास, प्रजापति भट्टाचार्य, संगीता गिनी ने अतिथि कलाकार के रूप में संगीत प्रस्तुत किया, अर्षि डे, मेखला मा ईती ने गायन प्रस्तुत किया। क्विज़ सेंटर की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्निग्धा चौधरी, श्रेयश साव, आरुषि रॉय, सौरा जाना, अंतरा बसु जाना, सुतपा बसु, अल्पना देबनाथ बसु, शबरी बसु और अन्य ने भाग लिया।
चर्चा में जयंत साहा और सुदीप कुमार खांडा ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहाशीष चौधरी ने किया। समारोह में चंचल हाजरा, सौनक साव, शुभ्रांग्शु शेखर सामंत, मृण्मयी खाड़ा, नरसिंह दास, प्रियंका माईती, शुभराज अली खान, मनीषिता बोस, मोनालिसा डे और अन्य भी समारोह में उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।