मेदिनीपुर। रघुवंश पत्रिका का शारदीय अंक गुरुवार को अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में प्रकाशित हुआ। पश्चिम मेदिनीपुर जिला सूचना एवं संस्कृति अधिकारी वरुण मंडल ने मेदिनीपुर शहर के विद्यासागर स्मारक मंदिर में रघुवंश पत्रिका के नौवें संस्करण का उद्घाटन किया। बुद्धदेव भट्टाचार्य ने इस दिन स्वागत भाषण दिया था। इस अवसर पर साहित्यकार अमिताभ गुप्ता और कथाकार हरेंद्रनाथ सिंह को “रघुवंश सम्मान” से सम्मानित किया गया।
लोक संस्कृति शोधकर्ता डॉ. मधुप डे, प्रख्यात निबंधकार डॉ. संतोष घोराई, कवि सिद्धार्थ सांतरा, कवि जयंत चट्टोपाध्याय, रंगमंच समीक्षक रंजन गांगुली, मृतिका गांगुली, कवि अचिंत्य नंदी, शिक्षाविद् बुद्धदेव भट्टाचार्य, कवि तापस माईती, संस्कृति प्रेमी जयंत मंडल, समाजसेवी शिक्षक सुदीप कुमार खाडा, शिक्षक मोहम्मद इमरान व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रघुवंश अखबार कोलकाता व मेदिनीपुर से एक साथ प्रकाशित होता है।
हुगली अखबार के अध्यक्ष डॉ. शांतनु पांडा ने कहा- हालांकि नाम छोटा है लेकिन बात छोटी नहीं है। साहित्यिक इतिहास की बढ़ती प्रवृत्ति में ‘छोटी पत्रिका’ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे बचपन से सुनाई देने वाली कहावत याद है, “अगर तुम बड़ा बनना चाहते हो तो छोटा बनो”। कार्यक्रम का संचालन रीता बेरा द्वारा सुचारू रूप से किया गया। समाचार पत्र के संपादक श्रीकांत भट्टाचार्य ने कार्यक्रम के सफल समापन के लिए सभी को धन्यवाद दिया ।