खड़गपुर । मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व सदस्यों ने मंगलवार को दिवंगत प्रोफेसर डॉ. अनिंद्य बोस रॉय की स्मृति को समर्पित एक दिलचस्प स्मारक व्याख्यान का आयोजन किया। इस प्रतिष्ठित शिक्षक की स्मृति में पिछले वर्ष से एक्ज़ी संसद द्वारा स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है।
मंगलवार को दूसरी बार आयोजित इस स्मारक भाषण में विवि के कला संकाय के निदेशक डॉ. तपन कुमार डे, अंग्रेजी विभाग के प्रमुख डॉ. इंद्रनील आचार्य समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दिवंगत प्रोफेसर की पत्नी नूपुर बसु रॉय भी इस अवसर पर उपस्थित थी। रवीन्द्र भारती विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर सुबीर कुमार धर को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था।
वार्ता का विषय ‘ऑन गेलेटोलॉजी सीरियस एनालिसिस ऑफ जोक्स एंड सोसाइटी’ था। समाज में चुटकुलों को साझा करना और यह समाज और मानव चरित्र के विश्लेषण में एक महत्वपूर्ण तत्व हो सकता है, प्रोफेसर डार के दिलचस्प भाषण में यह सामने आया। स्वागत भाषण में सचिव सौम्यदीप चक्रवर्ती ने कहा कि दिवंगत डॉ. अनिंद्य बसु रॉय की बुद्धि और बुद्धिमत्ता भी उनके विनोदी व्यक्तित्व का एक पहलू है।एक्ज़ी संसद की पहल में भविष्य में अपने प्रिय प्रोफेसर की स्मृति को जीवित रखने के लिए विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों की योजना बनाई गई है।