मेदिनीपुर : रेड क्रॉस सोसायटी का बाल स्वास्थ्य जांच शिविर शुरू

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा द्वारा आयोजित वार्षिक बाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 3 नवंबर से 5 नवंबर तक तीन दिनों तक प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है। शिविर का औपचारिक शुभारंभ गुरुवार को जिला रेड क्रॉस सोसायटी हॉल में किया गया।

इस शिविर के शुरूआती चरण में संगठन के जिला सचिव डॉ. गोलक बिहारी माजी ने स्वागत भाषण दिया। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सक डॉ. टी.पी. घोष, डॉ. पी.सी. मंडल, डॉ. बी. दत्ता, डॉ. संध्या धारा मंडल, डिप्टी सुपर डॉ. श्यामल पटनायक और डॉ. सुब्रत नंदी, संगठन के कोषाध्यक्ष देबाशीष दास, प्रबंधन समिति के सदस्य दुर्लभ रॉय, डॉ. पी.के.भौमिक, अमित कुमार साहू, सुप्रिया बेरा, डॉ. चित्तरंजन कुंडू समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर मौजूद रहे।

वक्ताओं ने बताया कि तीसरी “ए” श्रेणी में 6 माह से 1 वर्ष तक, चौथी “बी” श्रेणी में 1 वर्ष से 2 वर्ष और 5वीं “सी” श्रेणी में 2 वर्ष से 3 वर्ष तक के बच्चों की जांच की जाएगी। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान टीकाकरण कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। 14 नवंबर को बाल दिवस कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन समिति के सदस्य असित बनर्जी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − sixteen =