कर्मचारी राज्य बीमा निगम के उपक्षेत्रीय कार्यालय, बैरकपुर ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

कोलकाता । कर्मचारी राज्य बीमा निगम, उप क्षेत्रीय कार्यालय बैरकपुर में अपर आयुक्त एवं क्षेत्रीय निदेशक अक्षय काला के संरक्षण में दिनांक 31 अक्टूबर 2022 से 06 नवंबर 2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस आयोजन के अंतर्गत कार्यालय में 04 नवंबर 2022 को एक वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों में भ्रष्टाचार एवं उसके कुप्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत – विकसित भारत (Corruption free India for a developed nation) विषय पर भाषण देने के लिए कहा गया था।

निर्णायक मण्डल में देवाशीष बरुआ, उप निदेशक तथा अपर्णा घोष, सहायक निदेशक (राज भाषा) ने समस्त प्रतिभागियों में से सर्वश्रेष्ठ दो विजेताओं को चुना जिनमें निखिल कुमार वर्मा को प्रथम पुरस्कार तथा अभिषेक सिन्हा को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। कार्मिकों ने जोशो-खरोश से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में अमित बनर्जी, सहायक निदेशक सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + eleven =