मेदिनीपुर : मनमोहक रहा सांस्कृतिक संस्था छान्दसिक का कवि प्रणाम

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था छान्दसिक की ओर से मेदिनीपुर शहर के श्यामसंघ भवन में कवि प्रणाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस समारोह की शुरुआत रवीन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।

छान्दसिक के कलाकारों एवं आमंत्रित कलाकारों ने चर्चा, सस्वर पाठ, काव्य पाठ, संगीत, नृत्य के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। परिचर्चा में कवि प्रणाम की एकता समेत कई मुद्दे उठे। बांग्ला के अलावा क्षेत्रीय भाषाओं में भी पाठ प्रस्तुत किये गए।

कार्यक्रम में मेदिनीपुर सांस्कृतिक जगत और अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

जिनमें अमिय पाल, मालविका पाल, लक्ष्मण चंद्र ओझा, कौस्तब बंद्योपाध्याय, सुब्रत महापात्रा, रत्ना दे, सुदीप्त दे, राजश्री मंडल, जयंत मंडल, सुमन चटर्जी, प्रसून दे, सुदीप कुमार खांडा , मणिकंचन रॉय, नरसिंह दास, अनामिका तिवारी, गोपा बनर्जी, तंद्रिमा घोष, नरोत्तम डे, सुनंदा घोषाल और अन्य लोग प्रमुख रहे थे।

छान्दसिक की ओर से सलाहकार पार्थ सारथी पांडा, अध्यक्ष विश्वजीत कुंडू, सचिव शुक्ला मुखर्जी, सदस्य जया मुखर्जी, मृदुला भुइयां, पार्थ दत्त, अमृता घोषाल, गार्गी शस्मल, मधुचंदा मैती और अन्य उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 15 =