मेदिनीपुर : आर्टिस्ट फोरम की पटचित्र कार्यशाला में सीखी बारीकियां

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की कला व सांस्कृतिक संस्था “मेदिनीपुर आर्टिस्ट फोरम द्वारा रवीन्द्र निलय सभागार में दो दिवसीय पटचित्र कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में संरक्षक के रूप में खड़गपुर तहसील के पिंगला स्थित नयाग्राम के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार आनंद चित्रकर उपस्थित थे। इस कार्यशाला में दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों से 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जिसके तहत पॉट पेंटिंग, पॉट गीत, पॉट विषय, पॉट पेपर बनाने के तरीके, प्राकृतिक रंग बनाने के तरीके आदि पर विस्तार से चर्चा की गई I इस कार्यशाला में उपस्थित छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए कलाकार मृणाल चक्रवर्ती, कांथी के चित्रकार सुदीप मा ई ती व अभिषेक नंदी, फोरम के अध्यक्ष अचिंत्य मारिक, सचिव सुजीत कुमार दास,

IMG-20230916-WA0011उपाध्यक्ष दीपांकर सन्निग्रही और प्रसन्न जीत मंडल, अताउल गौस , मिलन पाल, विश्वनाथ सिंह, विश्व बंदोपाध्याय, पार्थ बागची, पलाश पाल, दीपांकर माझी, सौरभ सिंह, अनिमेष मंडल, रबींद्रनाथ डे, राजू राणा दास, शुभदीप सेन, सद्स्या मधुमिता दास, शिउली आध्या, कमला दास साव, तनिमा बोस व अर्पिता कुंडू समेत बड़ी संख्या में चित्रकार व कला प्रेमी उपस्थित थे। सभी ने नई पीढ़ी के लिए आज से आयोजन को काफी महत्वपूर्ण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *