तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : गणपति बोस जन्म शताब्दी समारोह समिति की पहल पर टाटा फाउंडेशन की संस्था ‘टाटा स्ट्राइव’ के सहयोग से पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित गणपति बोस सारणी के प्रवेश द्वार सदरघाट अामतला में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया।
इस शिविर में क्षेत्र के लगभग सौ लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके तुरंत बाद वाटर सिस्टम के माध्यम से राहगीरों को ठंडा पानी और शर्बत दिया गया। गणपति बोस के पुत्र, प्रमुख उद्यमी चंदन बोस, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक सुदीप खाड़ा,
टाटा स्ट्राइव के संदीप कोले, राजीव घोराई, सुभाष नाग और अन्य उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन गणपति बोस के पोते अवरनील बोस ने किया। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की लोगों सराहना की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।