Img 20231119 Wa0020

मेदिनीपुर : खो-खो प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई क्षमता

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : स्टूडेंट्स हेल्थ होम मेदिनीपुर क्षेत्रीय केंद्र की पहल के तहत लड़कियों की खो-खो प्रतियोगिता मेदिनीपुर स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एकेडमी मैदान में आयोजित की गई। प्रतियोगिता विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, खिलाड़ियों, आमजनों की उपस्थिति में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

प्रख्यात खिलाड़ी और अकादमी के सचिव शक्तिप्रसाद मित्रा व प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक विकास मंडल ने पुरस्कार प्रदान किया। इसके अलावा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रख्यात शिक्षक अरूप कुमार माईती, प्रशांत घोष, मिलन बटब्याल, नंदन रॉय आदि मौजूद थे। गृह सचिव चंदन सेनगुप्ता, प्रबंध समिति के सदस्य दिलीप सामंत, संजीव भट्टाचार्य, चंडी चरण भट्टाचार्य, सुभाशीष खान और अन्य भी उपस्थित थे।

Img 20231119 Wa0019होम के सचिव चंदन सेनगुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल समापन के लिए मेदिनीपुर जिला खो खो एसोसिएशन को धन्यवाद दिया। साथ ही गृह सचिव ने सभी संबंधित पक्षों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। मेदिनीपुर सदर ब्लॉक के हरिशपुर का देशप्राण हाई स्कूल चैंपियन जबकि पांचचखुरी देशबंधु हाई स्कूल रहा उपविजेता रही। प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =