तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । डेमोक्रेटिक राइटर्स शिल्पी संघ की पश्चिम मेदिनीपुर जिला शाखा का दो दिवसीय दसवां सम्मेलन मेदिनीपुर शहर के कर्मचारी भवन स्थित स्वर्गीय अजहरउद्दीन खान व तुषार पंचानन स्मृति मंच पर शुक्रवार की शाम शुरू हुआ। सम्मेलन शुरू होने से पहले, दोपहर में मेदिनीपुर शहर के चारों ओर लोक नृत्य और लोक संगीत के साथ एक रंगारंग जुलूस निकला गया। प्रख्यात संगीतकार जयंत साहा, प्रख्यात लोक संस्कृति शोधकर्ता मधुप दे, प्रख्यात प्रोफेसर प्रभात मिश्रा, साहित्यकार विजय पाल, साहित्यकार बिमल गुरिया, साहित्यकार अबुल मजन, साहित्यकार प्रदीप देब बर्मन, प्रोफेसर लक्ष्मण कर्मकार, साहित्यकार महादेव चक्रवर्ती, रंगमंच के व्यक्तित्व प्रणब चक्रवर्ती, आयोजक तारा शंकर विश्वास और अन्य प्रमुख लोग इसमें शामिल हुए।
संगठन के पश्चिमी मेदिनीपुर जिला शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष कवि निलय मित्रा ने ध्वजारोहण किया। शहीद वेदी की समाधि पर संगठनों के नेताओं, शुभचिंतकों और समान विचारधारा वाले संगठनों के नेताओं ने माल्यार्पण किया। इस दिन सम्मेलन की शुरुआत से पहले भारतीय गण नाट्य संघ की क्रान्तिका शाखा के सदस्यों ने दिवंगत संगीत कलाकार हैदर अली और कलाकार मिताली त्रिपाठी के नाम पर सांस्कृतिक मंच पर उद्घाटन संगीत का प्रदर्शन किया। प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर रतन ख़ासनवीश ने सांस्कृतिक मंच पर भास्वती पंचानन घोष स्मृति व्याख्यान दिया।
इस बार भास्वती पंचानन घोष स्मृति पुरस्कार प्रख्यात कवि एवं संपादक सूर्य नंदी को दिया गया। सम्मेलन कक्ष में संगठन के प्रदेश सचिव के वरिष्ठ सदस्यों में से एक विजय पाल ने सम्मेलन का उदघाटन किया। जिला सचिव अबुल मजान ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से निर्वाचित प्रतिनिधि शामिल हुए। सम्मेलन का संचालन चार सदस्यीय पीठासीन समिति ने किया, जिसमें निलोह मित्रा, प्रभात मिश्रा, लक्षण कर्मकार और बिमला गुरिया शामिल थे।