मेदिनीपुर : विजया सम्मेलन में दिखा कला व संस्कृति का संगम

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मेदिनीपुर शहर के मल्लिकचक के मल्लिक बाड़ी, चटवार में स्थित बच्चों के लिए विजया सम्मेलन निजी अंग्रेजी माध्यम राममोहन चिल्ड्रन एकेडमी की पहल के तहत किया गया था। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं और अतिथियों ने भाग लिया। रंगमंच व्यक्तित्व प्रणब चक्रवर्ती ने विद्यालय की ओर से सभी का स्वागत किया।

प्रख्यात बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या मंडल धाडा ने बाल मनोविज्ञान पर विशेष भाषण दिया।प्रख्यात चिकित्सक डॉ. कंचन धाडा, पूर्व खिलाड़ी रामानंद मुखर्जी, समाजसेवी हिमाद्री शेखर कर, कलाकार सुतनुका मित्र माइती, शिक्षा प्रशासक कौस्तुभ बनर्जी, संगीत कलाकार रथिन दास, कलाकार पांचाली चक्रवर्ती, मोउ चक्रवर्ती, चित्तरंजन दास, शुभदीप बसु, मैथिली घोष, नृत्यांगना इशिता चट्टोपाध्याय, सुमना भट्टाचार्य, चित्रकार नरसिम्हा दास, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खाडा, मणिकंचन रॉय और समाज के विभिन्न क्षेत्रों के अन्य प्रमुख लोग समारोह में उपस्थित रहे।

विद्यालय की ओर से कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका श्रावणी कर, चित्रकारी शिक्षक राजीव दास, शिक्षक चैती खान, प्रतिभा दास, लक्ष्मीकांत आदि ने पूरे कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कलाकार प्रसाद विशुई ने खूबसूरत मंच सजावट प्रस्तुत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 1 =