मेदिनीपुर : नटराज डांस अकादमी के नृत्य उत्सव नृत्यश्री में बिखरी सतरंगी छटा

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत मेदिनीपुर की सांस्कृतिक संस्था “नटराज डांस अकादमी” के तत्वावधान में दो दिवसीय नृत्य उत्सव “नृत्यश्री” का आयोजन किया गया। बता दें कि अकादमी, मेदिनीपुर का एक प्रसिद्ध नृत्य संस्थान है। जिला परिषद सभागार शहीद प्रद्युत स्मृति सदन में आयोजित संस्था के वार्षिक नृत्य कार्यक्रम के साथ ही शास्त्रीय नृत्य महोत्सव का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर संस्था की कर्णधार प्रख्यात नृत्यांगना इप्शिता चट्टोपाध्याय ने सभी का स्वागत किया। पहले दिन अन्य नृत्यों के अलावा बच्चों द्वारा नृत्य नाटिका “साध” और कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर का गीतात्मक नाटक “तासेर देश” कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था। इस नृत्य महोत्सव के पहले दिन मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व छात्र संघ द्वारा समवेत संगीत और स्वरा-आरती संस्थान द्वारा गायन का एक संग्रह प्रस्तुत किया गया।

दूसरे दिन नटराज डांस एकेडमी के विद्यार्थियों ने भरतनाट्यम व मणिपुरी नृत्य की प्रस्तुति दी। कोलकाता के प्रमुख नर्तक राकेश भंडारी और अनसुय्या सूर मंडल ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय नृत्य विभाग के प्रोफेसर राहुल देव मंडल ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अतिथि कलाकारों को सुंदर स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों को हरियाली का संदेश देने के लिए उपहार स्वरूप पौधे दिए गए। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मेदिनीपुर नगर पालिका अध्यक्ष सौमेन खां, मेदिनीपुर कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. गौतम घोष, गड़बेत्ता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरिप्रसाद सरकार, प्रसिद्ध संगीत कलाकार संगीत गुरु जयंत साहा, प्रख्यात रंगमंच व्यक्तित्व प्रणब चक्रवर्ती, कवि निर्मल्य मुखोपाध्याय, वरिष्ठ कलाकार अमिय पाल।

नयन अखबार के संपादक विद्युत पाल, रवींद्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, प्रख्यात शिक्षाविद अखिल बंधु महापात्रा, प्रोफेसर राहुल देव मंडल, संगीतकार रथिन दास, समाजसेवी कुणाल बनर्जी, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, नर्तक सविता मित्रा, सुतनुका पाल चटर्जी, स्वस्ति मुखोपाध्याय, राजनारायण दत्ता, श्रावणी दत्ता, समाजसेवी शिक्षक मणिकांचन रॉय, चित्रकार नरसिंह दास, प्रोफेसर सुब्रत साहू आदि शामिल रहे। समारोह में मेदिनीपुर डांसर्स फोरम के कलाकार भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सुचारु संचालन प्रख्यात संवाहक शताब्दी गोस्वामी चक्रवर्ती एवं नृत्यांगना मैथिली चट्टोपाध्याय ने किया। डांसर इप्शिता चट्टोपाध्याय ने दो दिवसीय कार्यक्रम के सफल समापन के लिए संस्था की ओर से सभी संबंधितों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + ten =