विवेकानंद राय, मेदिनीपुर । पश्चिम मिदनापुर जिले के मेदिनीपुर में स्थित पारंपरिक मेदिनीपुर कॉलेज (स्वायत्त) के 150वें वर्ष के उद्घाटन समारोह का आगाज हो गया है। भारत के सबसे पुराने और बेहतरीन कॉलेजों में से एक इस कॉलेज की शुरुआत 1873 ई. में हुई थी। रविवार को कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और असम के गुवाहाटी विश्वविद्यालय के कला विभाग के डीन प्रो. डॉ. राजीव हांडिक ने कोरोना विधि का पालन करते हुए वर्चुअल तरीके से समरोह का उद्घाटन किया। कॉलेज के विवेकानंद हॉल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के वर्तमान प्राचार्य डॉ. गोपाल चंद्र बेरा ने कॉलेज का झंडा फहराया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी केम्पोनैया, मेदिनीपुर की विधायक जून मालिया, राज्य के मंत्री सौमेन कुमार महापात्र, विधायक हुमायूं कबीर, मंत्री मानस भुइयां, विधायक श्रीकांत महतो, अपर पुलिस अधीक्षक अमलान कुसुम घोष, संयुक्त अतिथि के रूप में उपस्थित थे डीपीआई डॉ.रामप्रसाद भट्टाचार्य, मेदिनीपुर कॉलेज के दो पूर्व प्राचार्य मुकुल रंजन रॉय और डॉ. प्रबीर चक्रवर्ती, एमकेडीए के अध्यक्ष दिनेन रॉय, मेदिनीपुर नगर परिषद के अध्यक्ष सौमेन खान, डीसीसीआई के अध्यक्ष और प्रख्यात उद्यमी आनंद गोपाल माईती, प्रोफेसर डॉ. गौतम घोष तथा कॉलेज के पूर्व छात्र कुणाल बनर्जी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।