मेदिनीपुर : गीत संगीत व सामाजिक सरोकार से मनाई वैवाहिक वर्षगांठ

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर । मेदिनीपुर शहर निवासी शिक्षक दंपत्ति मृत्युंजय सामंत व चंदना पयड़ा सामंत की पहल पर रविवार को मेदिनीपुर के जिला रेडक्रास सोसायटी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। दंपति ने माता-पिता की उपस्थिति में सामाजिक सरोकार, प्रतिबद्धता, चर्चा बैठक, सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से इस अवसर को पालित किया। मेदिनीपुर स्थित रामकृष्ण मिशन के स्वामी मायाधिशानन्द, विधायक दीनेन राय, सामाजिक कार्यकर्ता सुजय हाजरा, जिला प्राथमिक शिक्षा संसद के अध्यक्ष कृष्णेंदु बिशोई, पार्षद इंद्रजीत पाणिग्रही, शिक्षा प्रशासक कौस्तव बंद्योपाध्याय तथा सामाजिक कार्यकर्ता शांतनु दे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

रक्तदान आंदोलन का नेतृत्व असीम धर, पुस्तक प्रकाशक रिंकू चक्रवर्ती, रवींद्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, प्रधानाध्यापक प्रसून कुमार परिया, सुभाष जाना, पोली पहाड़ी, बिप्लब आर्य, स्नेहाशीष चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता कांता बसु, फखरुद्दीन मल्लिक‌ आदि ने किया। शिक्षक सुब्रत महापात्र, मातुआर मल्लिक मणिकंचन रॉय, कृष्णगोपाल चक्रवर्ती, नरसिंह दास, सुदीप कुमार खाड़ा, विभास भट्टाचार्य, फोटोग्राफर गौतम देव, प्रसून दे, कलाकार पांचाली चक्रवर्ती, सुदीप्त मिश्रा चक्रवर्ती, मेदिनीपुर के प्रख्यात तबला वादक तापस गुईन एवं शिक्षा एवं संस्कृति जगत के अन्य प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।

इस दिन इस शिक्षक दंपत्ति सहित कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसके अलावा जोड़े ने अपना शरीर दान करने का वादा किया है। शिविर के अंत में शिक्षक मृत्युंजय सामंत, सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णगोपाल चक्रवर्ती, फकरुद्दीन मल्लिक आदि के प्रयासों से रांगामाटी रेलवे लाइन से सटे क्षेत्र के 45 लोगों के बीच लंच पैकेट का वितरण किया गया। नयाग्राम ब्लड बैंक के अधिकारियों द्वारा रक्त एकत्र किया गया था। कार्यक्रम का संचालन शुभदीप बसु ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 1 =