मेदिनीपुर : ग्रीष्मकालीन कमी को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : ग्रीष्मकालीन रक्त की कमी को पूरा करने के लिए चित्रकार व सरस्वती कला केंद्र के प्रमुख शोभन राणा आगे आये। उनके जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को शोभन राणा की पहल पर शुभचिंतकों के सहयोग से मेदिनीपुर शहर के चिदिमरसाई इलाके में स्थित दुर्गादेवी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुछ महिलाओं सहित कुल बीस रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राणा ने खुद भी रक्तदान किया।इसके अलावा राणा परिवार की ओर से इस दिन कई गरीब बच्चों को कपड़े भी दिये गये। इस दिन शिविर में शुभचिंतकों ने केक काटकर शोभन का जन्मदिन मनाया।

स्वागत करने और शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए रामकर विद्युत पाल , सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहा, विश्वेश्वर नाइक, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव डे, असीम धर, प्रतिमा राणा, जगदीश माईती, कमल कृष्ण कुईला,

Medinipur: Blood donation camp to overcome summer shortage

चितरंजन दास, रत्ना डे नरोत्तम डे, अरुण पाल, शंकरी सामंत, परमिता साव गिरी, राज्यश्री मंडल, सुदीप कुमार खाड़ा , नवनीता बसु, नंदिनी मुखर्जी, शोभना सिंह महापात्रा, राजीव दास, काजल दास,

सुजीत दास, हैप्पी दास, दीपेश डे, अरिंदम भौमिक, सुभाना परवीन आदि उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन सुमन चटर्जी ने किया। इस दिन झाड़ग्राम ब्लड सेंटर के अधिकारियों ने शिविर में रक्त एकत्र किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 6 =