मेदिनीपुर : समाजसेवी की स्मृति में रक्तदान शिविर आयोजित

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । मेदिनीपुर के दिवंगत समाजसेवी अब्दुल रज्जाक खान की 27वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में खान परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रज्जाक खान के पुत्र जाकिर खान एवं परिवार के अन्य सदस्यों एवं शुभचिंतकों की विशेष पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उनके सिपाही बाजार स्थित मकान में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 42 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ब्लड बैंक अथॉरिटी ने रक्त संग्रह किया। इस कार्यक्रम में रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए कुंग फू शिक्षक तापस दास, मेदिनीपुर रूरल मेडिकल एसोसिएशन डॉ. आलोक भट्टाचार्य, संपादक डॉ. एम. अहमद, डॉक्टर डॉ. इरशाद, रवीन्द्र स्मृति समिति के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, मेदिनीपुर कॉलेजिएट हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका हिमानी पड़िया।

शिक्षक दीपांकर सन्निग्रही, शिक्षक आशीष पात्रा, नछिपुर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक स्वपन पड़िया, गढ़सेनापत्य स्कूल के प्रधानाध्यापक स्नेहाशीष चौधरी, जयपुर स्कूल के शिक्षक सुविनय घोष, लालगढ़ शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका स्वर्णलता बेरा, नयन अखबार के संपादक विद्युत पाल, मेदिनीपुर साइक्लिस्ट क्लब नवनीता मिश्रा, शिक्षक गौतम गुच्छाइत, सामाजिक कार्यकर्ता ए.डी. वर्मन, सर्पबंधु शिक्षक अरिंदम दास, पशु प्रेमी शिबू राणा, सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा शंकर गोस्वामी, तुहिन दास, प्रियंका नंदा गोस्वामी, सन्नी, शेख राजू, शेख समीर, शेख शहजादा, सुबीर दे, मानस रॉय, बिट्टू, सुनील कर, मन्ना दे, झरना चक्रवर्ती, सम्मी, शेख शब्बीर, सुदीप कुमार दास।

पूर्व पार्षद निर्मल्य चक्रवर्ती, वर्तमान पार्षद मिताली बनर्जी, शेख साबिर अली, शेख शाह जमाल, शाहबाज किबरिया, अजीम खान, मेजर रफीक, शेख हाफिजुद्दीन तथा शेख बाबू सहित मेदिनीपुर टाउन मुस्लिम कमेटी के सचिव सरफराज खान, सिपाही बाजार बारासाना मुस्लिम सोशल डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव व सिपाही बाजार 2 के मोहल्ला, सिपाही बाजार 3 के मोहल्ला हामिद खान, शेख फारूक, नायब मोहल्ला शेख नसीरुद्दीन व बरस्ताना मोहल्ला के शेख काशिम, सना, सद्दाम, लालू व मोहल्लादार महुतपारा के शेख शफीक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

सुमन मुखर्जी ने स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में शिक्षक अरिंदम दास ने सर्प जागरुकता की बात कही। सामाजिक कार्यकर्ता जाकिर खान ने खान परिवार की ओर से सभी रक्तदाताओं, अतिथियों और संबंधित सभी लोगों का धन्यवाद किया। जाकिर खान ने कहा कि नई पीढ़ी के कई लोग अभी भी रक्तदान के महत्व को नहीं जानते हैं, इसलिए नई पीढ़ी को रक्तदान के डर को दूर करने के लिए रक्तदान के महत्व का संदेश देने के लिए कई दिनों से इस शिविर का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =