मेदिनीपुर : रामनवमी पर रांगामाटी में रक्तदान शिविर

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर के रांगामाटी स्थित सूर्यनगर बजरंग मंदिर समिति की पहल पर गुरुवार को रांगामाटी किरणमयी हाई स्कूल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रामनवमी उत्सव के अवसर पर शहर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में बजरंग मंदिर समिति के दिग्गज पूर्व फुटबॉलर सुशांत घोष ने शिविर में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया।

रक्तदान के लिए मंदिर समिति के सदस्यों के अलावा समिति के शुभचिंतक सुशांत के पुत्र राहुलदेव घोष और पुत्री रिया घोष आगे आये।

रक्त नयाग्राम रक्त केंद्र अधिकारियों द्वारा एकत्र किया गया था।शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सोनू ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, सामाजिक कार्यकर्ता रीता बेरा, सुमन चटर्जी, देबब्रत पात्रा,

कोयल चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक मणिकंचन रॉय, चित्रकार नरसिंह दास, नर्तक प्रियंका आध्या, फोटोग्राफर पार्थसारथी डे, शोधकर्ता प्रोफेसर डॉ.शांतनु पांडा, सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव चक्रवर्ती और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

शिविर के मुख्य आयोजक सुशांत घोष ने शिविर के सफल समापन के लिए सभी संबंधितों को धन्यवाद एवं धन्यवाद दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 1 =