मेदिनीपुर : कला व संस्कृति के माध्यम से किया बांग्ला नववर्ष का स्वागत

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम बंगाल गणतांत्रिक लेखक – शिल्पी संघ की मेदिनीपुर शहर शाखा समिति की ओर से शनिवार को मेदिनीपुर शहर में बांग्ला नववर्ष “पोइला बैसाख” के अवसर पर ‘नया साल, आओ नया दिन लाएं ‘ के आह्वान के साथ रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। प्रातः विद्यासागर स्मृति मंदिर प्रांगण से इस शोभायात्रा के प्रारंभ होने से पूर्व कवि अभिनंदन मुखोपाध्याय की देखरेख में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ कवि निलय मित्रा, अरण्यक बसु, संगीत कलाकार विश्वेश्वर सरकार, सुनील बेरा, जयंत माईती, साहित्यकार बिमल गुडिया, कमरुज्जमां, रंगकर्मी जयंत चक्रवर्ती और सांस्कृतिक नेता विजय पाल, तौफीक हुसैन व अन्य सक्रिय रहे। जुलूस में सभी उम्र, जाति, पंथ और रंग के आठ से अस्सी साल तक के कई सौ लोगों की रंगीन उपस्थिति नए साल में सद्भाव का एक उज्ज्वल कैनवास बनाती नजर आई।

सिर पर कलसी लिए आदिवासी नृत्य, ढाक वाद्य, बैंड, घंटियाँ, गीत, सस्वर पाठ, रंग-बिरंगी तख्तियाँ, हाथ के पंखे सभी एक ही जीवंत जुलूस में साल के पहले दिन आयोजित किए गए थे। इस शोभायात्रा में शहर की प्रमुख हस्तियों, साहित्यकारों, कलाकारों, बुद्धिजीवियों, विज्ञानकर्मियों, रंगमंचकर्मियों, छात्रों और सूचना संस्कृति विभाग के कलाकारों ने भाग लिया। सामाजिक कार्यकर्ता तापस सिन्हा, ताराशंकर विश्वास, लेखक प्रदीप देववर्मन, विद्युत पाल, चिकित्सक डॉ. विवेक विकास मंडल अन्य गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे। शोभायात्रा में मेदिनीपुर निर्मल हृदय आश्रम के छात्र, शालबनी निचुमंजुरी हाई स्कूल की छात्राएं, नलबाना आदिवासी नृत्य मंडली, बंगाली साक्षरता संवर्धन संघ के छात्र-छात्राएं विशेष रूप से शामिल हुए।

मेदिनीपुर खेल विकास अकादमी के खिलाड़ी व अन्य आयोजकों की ओर से तौफीक हुसैन ने शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वहीं मेदिनीपुर डांसर्स फोरम द्वारा सुबह मेदिनीपुर कॉलेज के ओपन स्टेज पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नववर्ष महोत्सव “बैशाखी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डांसर्स फोरम के सचिव राजनारायण दत्ता, संगीत कलाकार आलोक बरण माईती, रथिन दास, लेखक विद्युत पाल, सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल बनर्जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। साथ ही मेदिनीपुर रवीन्द्र स्मृति समिति के तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर रवीन्द्र निलय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ संघ के महासचिव लक्ष्मण चंद्र ओझा, अध्यक्ष जगबंधु अधिकारी, संगीत कलाकार जयंत साहा, कलाकार अमिय पाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =