मेदिनीपुर : रंगारंग रहा “नृत्यनीड़” का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर शहर के प्रसिद्ध नृत्य शिक्षण संस्थान “नृत्यनीड़” का तीसरा वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “पदध्वनि -रंग पलाशेर छोवां” शहर के पारंपरिक नाट्य प्रेक्षागृह प्रद्युत स्मृति सदन में आयोजित हुआ। संस्था की प्रमुख नृत्य प्रशिक्षिका रीमा कर्मकार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। संस्था के छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य, आधुनिक नृत्य, लोक नृत्य सहित नृत्य की विभिन्न शैलियों के माध्यम से रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अलावा अभिभावकों ने भी डांस किया। एक विशेष वसंत उत्सव नृत्य प्रदर्शन भी किया गया। इस दिन सामाजिक कार्यों के लिए स्वयंसेवी संस्था “टीम रक्त योद्धा” को विशेष रूप से “पद ध्वनि” सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख संगीत कलाकार जयंत साहा, रथिन दास, सुमंत साहा, जतन सरकार, नाटक व्यक्तित्व प्रणव चक्रवर्ती, कलाकार अमिय पाल, मालविका पाल, कवि सिद्धार्थ सांतरा, नृत्य शिल्पी राजनारायण दत्त, श्रावणी दत्त, कलाकार ताप्ती घोष, शिल्पी मृदुला भुइयां, रत्ना दे, नरोत्तम दे, पांचाली चक्रवर्ती, शिक्षाविद मिथुन बारिक।

समय बांग्ला के कर्णधार जयंत मंडल, चित्रकार प्रदीप बसु, अभिनेता निशिथ दास, सामाजिक कार्यकर्ता नवनीता मिश्रा, मणिकांचन रॉय, नरसिंह दास, सुमन चटर्जी तथा सुदीप कुमार खांडा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। डांसर्स फोरम के सदस्य और अलीगंज के पूर्व सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। वाचिक कलाकार अर्णव बेरा ने कार्यक्रम का संचालन किया। पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी अन्य लोगों की मदद से प्रमुख नृत्य कलाकार रीमा कर्मकार द्वारा नियोजित और निर्देशित की गई थी। आयोजन में निर्सग-निर्यास का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − five =