मेदिनीपुर : जयंती पर याद किए गए अमर बलिदानी खुदीराम बोस

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर । भारत माता के महान सपूत अमर बलिदानी खुदीराम बोस को उनकी जयंती पर याद किया गया। वीर क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस का 134वां जन्म दिवस शनिवार को पूरे देश समेत पश्चिम मेदिनीपुर जिले में भी विभिन्न संस्थाओं एवं संस्थाओं की पहल पर सम्मान के साथ मनाया गया। मेदिनीपुर शहर के हबीबपुर स्थित उनकी जन्मस्थली में आज सुबह विभिन्न संगठनों ने खुदीराम बोस की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए। मेदिनीपुर टाउन रीजनल यूनिट द्वारा हबीबपुर में आयोजित कार्यक्रम में मेदिनीपुर समन्वयक संस्था मौजूद रही।

संस्था के सलाहकार परिषद के तीन सदस्य प्रो. मोंटूराम जाना, अनादि कुमार जाना तथा डॉ. देबब्रत चटर्जी केंद्रीय समिति के संयुक्त सचिव अमित कुमार साहू, चार सह-सचिव अमिताभ दास, प्रो. डॉ. सुशांत दे, देवी प्रसाद नंदी तथा सुदीप कुमार खांडा, कोषाध्यक्ष डॉ. अरूप कुमार दास, सह कोषाध्यक्ष तारापद बारिक, कार्यकारिणी सदस्य चितरंजन मुखर्जी, विश्वजीत साहू, नंदूलाल भट्टाचार्य व ईकाई के सदस्य आदि उपस्थित थे। मेदिनीपुर डॉट इन द्वारा भी इस दिन को सम्मानपूर्वक मनाया गया। संगठन ने पिछले दिन खुदीराम की प्रतिमा की सफाई भी की थी। सुबह प्रतिमा को राष्ट्रीय ध्वज, गुब्बारों, मालाओं से सजाया गया।

सिद्धेश्वरी काली मंदिर में खुदीराम की मूर्ति के सामने चरणामृत, प्रसाद, खीर, मिठाई आदि रखी गई। डॉट इन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शोधकर्ता अरिंदम भौमिक, शिक्षक सोमा छत्रज, शिक्षक आनंद रूप नाइक, गौतम देव, सुदीप कुमार खांडा, शुद्धसत्व मान्ना, राकेश सिंह देव, पूर्णा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता कौशिक कांच, रिंकी भौमिक सहित अन्य मौजूद थे। बंगाली साक्षरता प्रोत्साहन संघ द्वारा हबीबपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला सचिव प्रभात भट्टाचार्य, नंदूलाल भट्टाचार्य, बाबू लाल साशमल, डॉ. देबब्रत चटर्जी सहित अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्रख्यात वक्ता नंद दुलाल भट्टाचार्य ने संबोधित किया।

संकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सलाहकार समाजसेवी गोपाल साहा, सम्पदिका पारामिता साहू, सदस्य पिंटू साहू तथा प्रभात कामिल्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके पर खुदीराम की जन्मस्थली मोहबनी में भी जयंती मनाया गया। इसके अलावा जिले के विभिन्न हिस्सों में वामपंथी छात्र-युवा संगठनों द्वारा भी जयंती मनाया गया। मेदिनीपुर सदर प्रखंड के चुआडांगा उच्च विद्यालय सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में जयंती पर खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी गई। चुआडांगा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक शुभेंदु सिन्हा, सहायक प्राचार्य मतुआर मल्लिक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − 6 =