मेदिनीपुर : पूर्व छात्र पुनर्मिलन महोत्सव से ताजा हुई भूली बिसरी यादें

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित विद्यासागर विद्यापीठ हाई गर्ल्स स्कूल पूर्व छात्र पुनर्मिलन महोत्सव स्कूल सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। पूर्व उपाध्यक्ष गौरी प्रतिहार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अब्दुल वहीद, सहायक प्रधानाध्यापिका सुतापा बोस, रॉयल एकेडमी के प्राचार्य सत्यब्रत दलुई, शुभचिंतक अरुण प्रतिहार, रंगकर्मी जयंत चक्रवर्ती, पूर्व नगर पार्षद व कलाकार अंशुमान दासगुप्ता तथा शिक्षक सुदीप खांडा समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति समझ में उपस्थित थे।

पूर्व सचिव मोम चक्रवर्ती ने सचिवीय प्रतिवेदन के माध्यम से पूर्व छात्रों के उद्देश्यों और आने वाले दिनों के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, पूर्व छात्र स्कूल के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। विद्यालय का पुनर्निर्माण विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एवं अध्यक्ष स्वाति बनर्जी तथा शिक्षकों के सहयोग से संभव हो सका है। अतिथियों ने अपने भाषण में पूर्व छात्रों की सफलता की कामना की।

प्रख्यात शिक्षक सुदीप खांडा ने अपने भाषण में जिला और राज्य स्तरीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं और अन्य क्षेत्रों में स्कूल की सफलता पर प्रकाश डाला। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। पूरे कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी शताब्दी गोस्वामी चक्रवर्ती एवं तामली चक्रवर्ती ने संभाली। ज्ञात हो कि यह विद्यालय के पूर्व छात्राओं एवं पूर्व शिक्षकाओं द्वारा गठित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − one =