तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : मेदिनीपुर के सुप्रसिद्ध गायन एवं नाट्य प्रशिक्षण संस्थान काव्य व कला की पहल पर शहर के विद्यासागर स्मृति मंदिर के खुले मंच पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजकों का दूसरा वार्षिक आयोजन था। शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं रक्तदाताओं का स्वागत संस्था के नेता चितरंजन दास, अध्यक्ष गोपाल साह एवं संस्था के अन्य सदस्यों ने किया I शिविर का आरंभ उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।
रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनुभवी बाचिक कलाकार जोड़ी अमिय पाल और मालविका पाल, प्रसिद्ध बंशी वादक रंजन जाना, रक्तदान आंदोलन के नेतृत्वकर्ता असीम धर, जगदीश मैती, प्रोफेसर सौमेंदु दे सामाजिक कार्यकर्ता कांता बसु, गायक रथिन दास, सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांड़ा , शिक्षिका अनामिका तिवारी,
चित्रकार नरसिंह दास, सामाजिक कार्यकर्ता मणिकंचन रॉय, मौसमी चक्रवर्ती, मृत्युंजय सामंत, असेकुल रहमान, कार्बी विश्वास, गायक दीपेश डे, बाचिक कलाकार कुमारेश डे, शायरी अधिकारी प्रोफेसर डॉशांतनु पांडा और अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुमन चटर्जी ने किया I कविता और कला के विशेषज्ञ चितरंजन दास ने शिविर के सफल समापन के लिए सभी संबंधित लोगों को धन्यवाद दिया। शिविर में उल्लेखनीय रक्तदाताओं के रूप में प्रोफेसर सौमेंदु डे, नाटककार मुश्ताक अली और अन्य उपस्थित थेI
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।