तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर स्थित श्री सत्यसाईं सेवा समिति ग्रीष्मकालीन रक्त संकट से निपटने के लिए आगे आई। रविवार को मेदिनीपुर शहर के द्वारीबांध इलाके में स्थित सेनगुप्ता भवन में संगठन की मेदिनीपुर शहर शाखा की पहल और संगठन की बिश्रा शाखा और शालबनी शाखा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कई महिलाओं सहित कुल 48 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सेवा समिति के सदस्यों एवं शुभचिंतकों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रक्त केंद्र प्राधिकरण द्वारा एकत्र किया गया था।
शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए संस्था के संयोजक दिलीप कुमार दास, संस्था के जिला शिक्षा समन्वयक बबलू दत्त, वरिष्ठ सदस्य दीपक खाड़ा, शुभ्रनाथ पांजा, जिला सेवा समन्वयक अर्पिता दास,
शेफाली साव दत्त, रक्तदान आंदोलन के कार्यकर्ता शिक्षक सुदीप कुमार खांडा, सामाजिक कार्यकर्ता वासुदेव चक्रवर्ती समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे ई सत्य साईं सेवा समिति ने शिविर के सफल समापन पर धन्यवाद एवं सराहना व्यक्त की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।