मेदिनीपुर : संकल्प फाउंडेशन की पहल के शिविर में 26 यूनिट रक्तदान

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर की सामाजिक संस्था संकल्प फाउंडेशन की पहल के तहत चौथे वर्ष का रक्तदान शिविर दिवंगत गायत्री नायक की स्मृति में मेदिनीपुर के विद्यासागर स्मृति मंदिर में आयोजित किया गया। मेदिनीपुर नगर पालिका अध्यक्ष सौमेन खान ने स्मृति मंदिर परिसर में चंदन का पौधा लगाकर शिविर का शुभारंभ किया। उद्घाटन संगीत और कविताएँ ब्रताती मंडल और रत्ना डे द्वारा प्रस्तुत की गईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वपन पयड़ा ने की।

संस्था के मुख्य सलाहकार गोपाल साहा, प्रमुख समाजसेवी मदन मोहन माईती, प्रमुख नागरिक चंदन बोस, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कंचन धाड़ा , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संध्या मंडल धाड़ा , रविंद्र शोधकर्ता राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शोधकर्ता डॉ. विवेकानन्द चक्रवर्ती, नयन अखबार के संपादक विद्युत पाल, शिक्षक सुब्रत महापात्र, रक्तदान आंदोलन के नेता असीम धर, डाॅ. जगदीश माईती,

प्रख्यात समाजसेवी प्रसन्नजीत साहा, पल्लव चटर्जी, पूर्व प्रधानाध्यापक चंडीदास डे समेत बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे। पूर्व विधायक आशीष चक्रवर्ती ने प्रमुख समाजसेवी अरुण चौधरी की सहायता से संगठन की ओर से एक स्मारक का उद्घाटन किया। शिविर में प्रमुख समाजसेवी प्रसन्नजीत साहा, पल्लब चटर्जी, सुदीप खाड़ा , टाइम बंगाल के नेता जयंत मंडल, अभयज्योति नाग,

IMG-20230904-WA0017मृदुला भुइयां, मृत्युंजय सामंत, सुमन चटर्जी, असेकुल रहमान, राहुल कोले वगैरह भी उपस्थित थे। रक्तदान के साथ-साथ चिकित्सक डॉ. दीक्षा अग्रवाल की देखरेख में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा डॉ. संगीता सिंह की देखरेख में आयुर्वेदिक शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम रक्तदान संस्था के सदस्य शांतनु पाल एवं इंद्रदीप सिन्हा द्वारा किया गया।

अतिथियों के बीच श्रीकांत भट्टाचार्य ने रक्तदान किया। संस्था की सचिव पारामिता साव समेत कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था की सदस्या रत्ना डे ने किया। स्वर्गीय तापसी दास पाल और स्वर्गीय सुधामय साहू की स्मृति में बनाए गए स्मृति उपहार रक्तदाताओं को सौंपे गए। निदेशक डॉ. शांतनु पंडा ने शिविर के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग का हाथ बढ़ाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *