कोलकाता। Corona in Bengal : बंगाल सरकार ने कम से कम 105 सरकारी अस्पतालों में चिकित्सीय गैस पाइपलाइन प्रणाली स्थापित की हैं, जिनसे करीब 12,500 कोविड-19 मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार की प्रणालियां 15 मई तक 41 अन्य सरकारी अस्पतालों में स्थापित की जाएंगी।
अधिकारी ने राज्य सरकार के अधिकारियों की एक डिजिटल बैठक के बाद कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हम 15 मई तक 41 अन्य अस्पतालों को इन प्रणालियों से जोड़ देंगे, जिससे तीन हजार और कोविड-19 मरीजों के उपचार में मदद मिलेगी।’’