कोलकाता : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को स्वयं ही इसकी जानकारी दी और कहा कि इसके ”बहुत हल्के लक्षण” हैं। रायगंज क्षेत्र के 63 वर्षीय पूर्व सांसद को यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है।
उनमें इसके मामूली लक्षण हैं। सलीम ने कहा कि अपने डॉक्टर की सलाह पर वह एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का मकसद अपने दोस्तों, परिवार और पड़ोसियों को संक्रमण के खतरे से बचाना है। इस बीच पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता श्यामल चक्रवर्ती, का भी यहां के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
Shrestha Sharad Samman Awards