
कोलकाता : राज्य में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार ने कोलकता औऱ हावड़ा समेत बंगाल सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। मुख्य सचिव राजीव सिन्हा ने इस आशय का आदेश रविवार की शाम को जारी किया।मुख्य सचिव के हस्ताक्षर वाले आदेश में कहा गया है, ‘‘मुंह और नाक मास्क या कपड़े के किसी अन्य टुकड़े से ढंका होना चाहिए जिसमें दुपट्टा, गमछा, रूमाल या कोई ऐसी सामग्री होनी चाहिए जो बचाव कर सके।
आदेश में कहा गया है, ‘‘निर्देश दिया जाता है कि इस कवर को हमेशा इस्तेमाल करना अनिवार्य है, खासकर सार्वजनिक स्थानों पर। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से सात लोगों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में कोरोना वायरस के 95 सक्रिय मामले हैं।
Shrestha Sharad Samman Awards