मारवाड़ी महिला समिति ने रेसुब जवानों को बांधी राखी

खड़गपुर संवाददाता । आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में खड‌गपुर मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित समारोह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानाें व अधिकारियों के साथ-साथ प्रशिक्षुओं को भी राखी बांधकर उनका मनोबल बढ़ाया।

इस मौके पर खड‌गपुर मारवाड़ी महिला समिति की ओर से संस्था की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, सचिव मंजू खंडेलवाल व कोषाध्यक्ष मंजू केड़िया के साथ अन्य सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थीं। अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने कहा कि बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान व अधिकारी रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर अपने घर-परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा का दायित्व संभालते हैं।

ऐसे में हम बहनों का भी फर्ज बनता है कि सुरक्षा का दायित्व संभाल रहे भाइयों की कलाई रक्षाबंधन के मौके पर सूनी न रहे। इधर एएससी सह जोनल टे‌निंग इंस्टीट्यूट के उपाचार्य विष्णु चरण पुष्टी ने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम लाेगाें ने बहनों को रेलवे क्षेत्र व ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।06ead707-32fc-48ad-9356-726cd8132fd3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =