खड़गपुर । कृषि विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मारीशदा विद्युत कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। जिले के कांथी -3 प्रखंड के मारीशदा कस्टमर केयर सेंटर क्षेत्र में कृषि बिजली ग्राहकों को असामान्य बिल भेजने के विरोध में तथा बंद व बेकार मीटरों को तेजी से बदलने, बिजली निर्माण के लिए 2013-14 में कृषि बिजली ग्राहकों से अतिरिक्त पैसे लिए जाने का विरोध किया गया।
बिजली उपभोक्ता संगठन ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर एसोसिएशन (एबीईसीए) के मारीशदा कस्टमर केयर सेंटर ने निर्देशानुसार सात सूत्री रिफंड की मांग को लेकर आज केंद्र के स्टेशन मैनेजर को प्रतिनियुक्ति पर धरना दिया। धरना करीब एक घंटे तक चला। संगठन की 6 शाखाओं के सचिव पंचानन दास, श्याम पद आदक और जिला नेता नारायण चंद्र नायक ने संगठन का नेतृत्व किया। स्टेशन प्रबंधक मांगों के औचित्य को स्वीकार करते हुए उचित कार्रवाई करने का वादा किया।