- राहत शिविरों में लोगों ने ले रखी है शरण
- आने वाले समय में भी राहत के आसार नहीं
जलपाईगुड़ी (न्यूज़ एशिया): उत्तर बंगाल में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण जलपाईगुड़ी जिला सहित डुआर्स से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जलपाईगुड़ी और धूपगुड़ी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और यहां रहने वाले लोगों ने सामुदायिक हाल और बाढ़ प्रभावितों के लिए बने आश्रय स्थलों में शरण ले रखी है।
प्रशासन के द्वारा उनकी मदद की जा रही है। इस बीच सोमवार को सुबह में बारिश नहीं हुई, लेकिन दोपहर के बाद से फिर से बारिश शुरू हो गई है, जिससे हालत सुधारने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार में 12 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। साफ है कि अगर बारिश होती है तो जलजमाव से इतनी जल्दी मुक्ति नहीं मिलने वाली है। लोगों को अभी राहत शिविरों में ही अपने दिन गुजारने होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।