![](https://kolkatahindinews.com/wp-content/uploads/2024/12/banner.jpg)
Kolkata: मनोज कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जो की वीआईपी सुरक्षा (वी.एस.), सीआरपीएफ, निदेशालय, नई दिल्ली, में प्रभारी थे। उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, सीआरपीएफ, साल्टलेक, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) का पदभार ग्रहण किया। इनके पहले प्रदीप कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ, पश्चिम बंगाल सेक्टर पर आसीन थे, जिन्हें सीआरपीएफ अकादमी, गुरुग्राम (हरियाणा) में एडीजी के रूप में तैनात किया गया है।
मनोज कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक, वीआईपी सुरक्षा (वीएस) के रूप में अपनी बेहतर सेवा का आकार दिया समझदारी तथा जिम्मेदारी से। पुलिस महानिरीक्षक, पश्चिम बंगाल सेक्टर, के रूप में कार्यभार संभालने के बाद, श्री दुबे ने पश्चिम बंगाल सेक्टर, सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बातचीत की और पश्चिम बंगाल में उपचुनाव स्थितियों पर एक समीक्षात्मक बैठक की।
पश्चिम बंगाल सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के अधिकारियों ने मनोज कुमार दुबे, पुलिस महानिरीक्षक का बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया है और उन्हें उम्मीद है कि श्री दुबे का नेतृत्व इस क्षेत्र को आगे और अधिक ऊंचाई तक ले जायेगा।