कोलकाता। कोलकाता हवाई अड्डे पर टी शर्ट के कॉलर में सोना छिपा कर ला रहे एक व्यक्ति को सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है। कस्टम विभाग के सूत्रों ने शुक्रवार सुबह बताया है कि उस शख्स के बारे में पहले से पुख्ता सूचना मिल गई थी जिसके बाद उसे रोककर तलाशी ली गई।
उसके टी शर्ट के कॉलर से 346.22 ग्राम सोने के पेस्ट बरामद किए गए हैं। उसे उसने कॉलर के अंदर छिपाकर बाहर से सिलाई कर दी थी जिसकी वजह से इसे पकड़ पाना आसान नहीं था। इसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब दो लाख रुपये बताया जा रहा है।
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम नूर सलीम मोहम्मद है। वह बैंकॉक से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरा था। वह सोना को कहां किसके पास पहुंचाने वाला था इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।