कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में 52 वर्षीय एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला।
पुलिस ने बताया कि गौतम पात्रा का शव घोरमारा-हथखोला गांव में उसके घर के बाहर बृहस्पतिवार को पेड़ से लटका मिला। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि मृतक वही व्यक्ति है जिस पर पिछले सप्ताह गाय के साथ ‘अप्राकृतिक हरकत’ करने का आरोप लगा था,
जिसके बाद से ही सार्वजनिक तौर पर उसका उपहास उड़ाया जा रहा था। उसकी जेब से एक हस्तलिखित पत्र भी बरामद हुआ है।’’ अधिकारी ने बताया कि एक स्वयंभू अदालत में गाय के साथ कथित हरकते करने के मामले में बुधवार को सुनवाई भी हुई थी लेकिन कोई फैसला नहीं लिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।