कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कन्याश्री योजना में शामिल की गई और अपने सपनों को साकार करने वाली लड़कियों को रविवार को बधाई दी। बनर्जी ने लड़कियों को कन्याश्री दिवस पर बधाई दी। आज ही के दिन 2013 में इस योजना को शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कन्याश्री योजना को समूचे बंगाल की लड़कियों को सशक्त करने के लक्ष्य के साथ शुरू किया गया था।
यह योजना लगातार सफलतापूर्वक संचालित की गई है और इस योजना में शामिल की गई हर लड़की को बड़े सपने देखने और निडर होकर अपने सपनों को साकार करने के लिए बधाई देती हूं।’’ इस योजना के तहत, 18 साल की आयु के होने पर किसी लड़की को एकमुश्त 25 हजार रुपये दिए जाते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि लड़कियां विद्यालय की शिक्षा पूरी करें।