मालदा। मालदा जिले के मोथा बाड़ी थाना अंतर्गत पंचानंदपुर ग्राम पंचायत इलाके में एक मूक व बधीर नाबालिक बच्ची को घर से उठाकर दुष्कर्म के आरोप में तृणमूल नेता को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम मोहम्मद मासूम है। वह स्थानीय पंचायत सदस्य का भाई है और सक्रिय तृणमूल नेता है। गुरुवार को उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया है कि गत 22 मई को पीड़ित बच्ची अपने काका के घर जा रही थी तभी रास्ते में मोहम्मद मासूम ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे उठा लिया और एक खाली घर में ले जाकर दुष्कर्म किया।
जैसे तैसे बच्ची घर लौटी और इशारे से अपने घरवालों को सारी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
इसे लेकर पश्चिम मालदा जिले के भाजपा महासचिव अम्लान भादुड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला हैं लेकिन जिस तरह से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं वह उनकी पार्टी की सच्चाई उजागर करने वाली है। हालांकि तृणमूल के जिला उपाध्यक्ष शुभमय बसु ने कहा कि पार्टी किसी भी तरह से आरोपित के साथ खड़ी नहीं है। कानून अपने मुताबिक काम करेगा।