मालदा । घर के पास बांस की झाड़ी में 11 वीं की छात्र का फंदे से लटका शव मिलने से इलाके में शोक छा गया। सनसनीखेज वारदात मोथाबाड़ी थाने के उत्तरी धेलपारा इलाके में हुई। शव का पोस्टमार्टम मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया। पारिवारिक व स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृत छात्र का नाम प्रणब मंडल उम्र 18 वर्ष है। परिवार में पिता सुभाष मंडल और माता रेखा मंडल व तीन भाई और एक बहन हैं। मृत छात्र सबसे छोटा था।
प्रणब स्थानीय पंचानंदपुर सुखी हाई स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता था। पारिवारिक व स्थानीय सूत्रों से यह भी पता चला है कि अन्य दिनों की भाँति वह सुबह ही घर से निकल पडा। कुछ देर बाद परिजनों को उसका शव घर से करीब 50 मीटर दूर बांस के बगीचे में लटकता मिला। सूचना मिलने पर मोथाबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया।
मृत स्कूली छात्र के पिता सुभाष मंडल ने कहा कि मेरा बेटा अन्य दिनों की तरह सुबह ही घर से निकल गया था। जब वह घर नहीं आया तो हमने तलाश शुरु की। उसका शव घर से कुछ दूरी पर बांस के बगीचे में लटका मिला। यह आत्महत्या उसने क्यों की इस संबंध में परिवारवाले कुछ भी नहीं बता पाये। इस घटना से मृत छात्र के परिवार समेत गांव पर शोक छा गया है।