तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर। पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत महिषादल में विश्वकवि रविंद्र नाथ टैगोर का 162वां जन्म दिवस कुछ अलग अंदाज में मनाया गया। स्थानीय विश्व कला केंद्र साल भर सांस्कृतिक साधना और समाज सेवा से जुड़ा संगठन है, यहां साल भर चित्रकला, सास्वर पाठ, श्रुति नाटक आदि सिखाई जाती है। महिषादल विश्व कला केंद्र और महिषादल बुलेट क्लब ने कवि को श्रद्धांजलि देने के लिए “हृदय में रवींद्रनाथ” कार्यक्रम का आयोजन किया।
विश्व कला केंद्र के अभिभावकों व विद्यार्थियों ने सुबह प्रभात फेरी व राखी बंधन पर्व के माध्यम से महिषादल बाजार क्षेत्र में सड़क पर उतरे दुकानदारों, व्यापारियों व लोगों का स्वागत किया। पेंटिंग, नृत्य, संगीत, सस्वर पाठ, गिटार, माउथ ऑर्गन और क्विज प्रतियोगिता के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिषादल सामूहिक विकास अधिकारी योगेशचंद्र मंडल, संजीत दत्ता, संदीपन दास तथा चैंपियन दीप सुंदर डिंडा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
महिषादल विश्वकला केंद्र एवं बुलेट क्लब की ओर से प्रमुख वाचिक कलाकार, संचालक, चित्रकार- विश्वनाथ गोस्वामी ने कहा कि “हम जिले के विभिन्न भागों में कला-संस्कृति समाजसेवा एवं पर्यावरण जागरूकता के लिए वर्ष भर कार्य करते रहे हैं। साथ ही मैं रवींद्र भावना को वर्तमान पीढ़ी के सामने बचपन से खूबसूरती से पेश करने की कोशिश कर रहा हूं। रवींद्रनाथ हमारे दिल में थे और आगे भी रहेंगे।